Test

Constitution of 8th Central Pay Commission : Lok Sabha Q&A dtd 21/07/2025

Constitution of 8th Central Pay Commission Details by Govt. in Lok Sabha on 21.07.2025 आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग का गठन पर दिनांक 21-07-2025 को लोकसभा में सरकार द्वारा विवरण

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF FINANCE
DEPARTMENT OF EXPENDITURE
LOK SABHA
UNSTARRED QUESTIONS No. 150

TO BE ANSWERED ON MONDAY, JULY 21, 2025/ASHADHA 30, 1947 (SAKA) |

“CONSTITUTION OF 8TH CENTRAL PAY COMMISSION”

150: Shri T R Baalu:
Shri Anand Bhadauria: ,

Will the Minister of Finance be pleased to state:

(a) whether the setting up of the 8th Pay Commission for Central Government employees has been Notified which was announced in January, 2025;
(b) if so, the details thereof and if not, the reasons for not setting up it after lapse of six months;
(c) the time by which the Chairperson and Members of the 8th CPC would be appointed along with the terms of reference of the Commission; and
(d) the time by which the revised pay scales will be implemented for the employees and pensioners?

ANSWER

MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF FINANCE
(SHRI PANKAJ CHAUDHARY)

(a) & (b): It has been decided by the Government to constitute the 8th Central Pay Commission (CPC). Inputs have been sought from major stakeholders, including Ministry of Defence, Ministry of Home Affairs, Department of Personnel & Training and from States.

(c) The Chairperson and Members of the 8″ CPC would be appointed once the 8th CPC is notified by the Government.

(d) The implementation would be taken up once the recommendations are made by the 8th CPC and are accepted by the Government.

 

भारत सरकार
वित्त मंत्रालय
व्यय विभाग
लोक सभा
लिखित प्रश्न संख्या – 150
सोमवार, 21 जुलाई, 2025/90 आषाढ़, 1947 (शक)

आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग का गठन

150. श्री टी. आर. बालू:
श्री आनंद भदौरिया:

क्या वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) कया केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन, जिसकी घोषणा जनवरी, 2025 में की गई थी, को अधिसूचित किया गया है;

(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो छह महीने बीत जाने के बाद भी इसे गठित न किए जाने के क्या कारण हैं;

(ग) आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति कब तक की जाएगी और आयोग के विचारार्थ विषय क्या होंगे; और

(घ) कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए संशोधित वेतनमान कब तक लागू किए जाएंगे?

उत्तर

वित्त राज्य मंत्री (श्री पंकज चाँधरी)

(क) एवं (ख): सरकार द्वारा 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) को गठित करने का निर्णय लिया गया है। रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और राज्यों सहित प्रमुख हितधारकों से इनपुट मांगे गए हैं।

(ग): सरकार द्वारा 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को अधिसूचित कर दिए जाने के बाद 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।

(घ): 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग दूवारा सिफारिशें किए जाने और सरकार द्वारा स्वीकार कर लिए जाने के बाद ही कार्यान्वित किया जाएगा।

 

Post a Comment

0 Comments